दैनिक प्रतियोगिता हेतु विषय भंवर
भंवर की तरह तुम घूमते हो,
मेरे दिल के आसपास, कभी रुकते नहीं।
तुम्हारी यादें मुझे घेर लेती हैं,
और मैं तुम्हारे प्यार में खो जाता हूँ।
तुम्हारी आँखों में मैं अपना घर देखता हूँ,
तुम्हारे प्यार में मैं अपनी जान देखता हूँ।
तुम्हारी मुस्कान मुझे जीवन की सबसे बड़ी खुशी देती है,
और तुम्हारा प्यार मुझे जीवन की सबसे बड़ी ताकत देता है।
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है,
तुम्हारे बिना मेरा दिल टूट जाता है।
तुम्हारे साथ मैं हर मुश्किल का सामना कर सकता हूँ,
तुम्हारे साथ मैं हर सपने को पूरा कर सकता हूँ।
तो आओ, मेरे प्यार, मेरे साथ चलो,
हम एक साथ मिलकर एक नई जिंदगी बनाएंगे।
हम एक साथ मिलकर हर सपने को पूरा करेंगे,
और हम एक साथ मिलकर हर मुश्किल का सामना करेंगे।
सुनीता गुप्ता
hema mohril
26-Mar-2025 05:02 AM
amazing
Reply
Varsha_Upadhyay
12-Feb-2025 10:56 PM
Very nice 🙂
Reply